Betul Murder Case: मुलताई में युवती की गला रेतकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव - बैतूल में युवती की गला रेतकर हत्या
बैतूल जिले के मुलताई में बुधराव रात को एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है.
मुलताई में युवती की गला रेतकर हत्या
By
Published : May 4, 2023, 7:12 AM IST
|
Updated : May 4, 2023, 7:32 AM IST
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ी आपराधिक वारदात हो गई. जिले के मुलताई में बुधवार रात करीब 10 बजे एक युवती की गला रेत कर हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही एसडीओपी, और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया है. बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मुलताई पहुंच गए. पुलिस संदिग्ध आरोपी को थाने लेकर आई है और उससे पूछताछ की जा रही है.
गला रेतकर युवती की हत्या: बैतूल एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि ''मुलताई निवासी सिमरन नाम की युवती की अज्ञात लोगों ने बुधवार लगभग रात 10 बजे धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. युवती का गांधी चौक के पास शव पड़ा मिला है.'' पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एएसपी सोनी ने बताया कि ''जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.''
टीकमगढ़ में शव रखकर लगाया जाम:टीकमगढ़ में युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों द्वारा बताया गया है कि बीते दिनों मृतक पर गांव के कुछ लोगों द्वारा छेड़खानी के आरोप लगाए गए थे. उसे धमकी भी दी गई थी, जिसके बाद उन लोगों ने उनके पुत्र को कुछ खिला दिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, गंभीर हालत के चलते उसे झांसी रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर टीकमगढ़ पहुंचे और अस्पताल चौराहे पर जाम लगाया. जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया. परिजनों ने गांव के ही लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि ''यह मामला देवरदा चौकी का है, मामले की जांच की जाएगी जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.''