बैतूल। बैतूल जिले के आमला में एक शराबी पति ने हैवानियत की सारी हद पार कर पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 23 अगस्त की है, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पिटाई के बाद तीन घंटे पड़ी रही महिला: बताया जा रहा है कि बोरदेही थाना क्षेत्र के खारीबिसान गांव में एक शराबी पति रंगया यदुवंशी ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को लकड़ी से बेरहमी से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई के बाद तीन घंटे तक बेहोश पड़ी रही पत्नी को मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत नाजुक होने के कारण बैतूल जिला अस्पताल में रेफर किया गया था जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
शराबी पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली:मृतका के पुत्र ने बताया कि- " उसके पिता आए दिन उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. सोमवार की शाम को पिता रंगया ने मां के साथ लकड़ी से मारपीट की और उनके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी थी जिससे मां बेहोश हो गई थी, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था". घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया है.
Satna MP Crime प्रेमप्रसंग में बाधक बने बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए देवर व भाभी ने रची खौफनाक साजिश
आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज:जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि- " महिला को मुलताई अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान महिला की मौत हो. महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी पति के खिलाफ 294,302 के तहत मामला दर्ज किया गया है ." (Betul Crime News) (Betul Drunken Husband )