बैतूल।संजीवनी (108 Ambulance) चालक डिलीवरी के बाद महिला को गिरते पानी में छोड़कर भाग गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में महिला की डिलीवरी हुई थी. यहां से संजीवनी एंबुलेंस (Sanjeevani Ambulance) महिला को घर छोड़ने जा रही थी, लेकिन रास्ते में पानी गिरने लगा तो चालक ने प्रसूता को 20 किमी दूर रास्ते पर ही छोड़ दिया. इसके बाद महिला 3 किलोमीटर पैदल चलकर पांस के गांव पहुंची. यहां पर तहसीलदार (Tehsildar) से शिकायत की. जिसके बाद तहसीलदार ने प्रसूता को ग्रामीणों की मदद से उसके गांव पहुंचाया.
भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी डिलीवरी
जानकारी के मुताबिक भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भुरभुर गांव निवासी बुल्लो सलामे की डिलीवरी हुई थी. स्वास्थ्य केंद्र से महिला एंबुलेंस में अपने गांव जाने के लिए रवाना हुई. लेकिन गांव से 20 किमी पहले ही बटकी झिरना के पास एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) गिरते पानी में महिला को छोड़कर भाग गया. इसके बाद महिला बटकी झिरना से दामजीपुरा तक पैदल आई. महिला ने बताया कि डिलीवरी से जुड़े दस्तावेज भी में एंबुलेंस में रह गए है.
वाह री Indore Police! अपराध की आग में जल रहा शहर, पुलिस खेल रही लूडो
शांति समिति की बैठक में शामिल हुए थे तहसीलदार