मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गिरते पानी में प्रसूता को बीच रास्ते में छोड़कर भागा एंबुलेंस चालक, नवजात को लेकर 3 KM पैदल चली महिला

एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) ने प्रसूता और उसके दो दिन के नवजात को बीच रास्ते में छोड़ दिया. इसके बाद महिला नवजात को लेकर तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर दामजीपुरा पहुंची. यहां पर महिला तहसीलदार (Tehsildar) से मिली और अपनी परेशानी बताई तहसीलदार ने ग्रामीणों की सहायता से महिला को उसके गांव पहुंचाया.

ambulance driver ran away leaving newborn and his mother in rain
गिरते पानी में प्रसूता को बीच रास्ते में छोड़कर भागा एंबुलेंस चालक

By

Published : Sep 8, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 5:20 PM IST

बैतूल।संजीवनी (108 Ambulance) चालक डिलीवरी के बाद महिला को गिरते पानी में छोड़कर भाग गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में महिला की डिलीवरी हुई थी. यहां से संजीवनी एंबुलेंस (Sanjeevani Ambulance) महिला को घर छोड़ने जा रही थी, लेकिन रास्ते में पानी गिरने लगा तो चालक ने प्रसूता को 20 किमी दूर रास्ते पर ही छोड़ दिया. इसके बाद महिला 3 किलोमीटर पैदल चलकर पांस के गांव पहुंची. यहां पर तहसीलदार (Tehsildar) से शिकायत की. जिसके बाद तहसीलदार ने प्रसूता को ग्रामीणों की मदद से उसके गांव पहुंचाया.

भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी डिलीवरी

जानकारी के मुताबिक भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भुरभुर गांव निवासी बुल्लो सलामे की डिलीवरी हुई थी. स्वास्थ्य केंद्र से महिला एंबुलेंस में अपने गांव जाने के लिए रवाना हुई. लेकिन गांव से 20 किमी पहले ही बटकी झिरना के पास एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) गिरते पानी में महिला को छोड़कर भाग गया. इसके बाद महिला बटकी झिरना से दामजीपुरा तक पैदल आई. महिला ने बताया कि डिलीवरी से जुड़े दस्तावेज भी में एंबुलेंस में रह गए है.

वाह री Indore Police! अपराध की आग में जल रहा शहर, पुलिस खेल रही लूडो

शांति समिति की बैठक में शामिल हुए थे तहसीलदार

दामजीपुरा में शांति समिति की बैठक (Shanti Samiti Meeting) चल रही थी. इस बैठक में तहसीलदार कार्तिक मौर्य (Tehsildar Karthik Maurya) भी शामिल हुए थे. महिला पैदल चलकर तहसीलदार मौर्य के पास पहुंचीं और अपना दुखड़ा सुनाया. इस पर तहसीलदार ने गांव के लोगों से सहयोग लेकर महिला को उसके गांव भुरभुर पहुंचाया. तहसीलदार ने बताया कि इस तरह डिलीवरी वाली महिला को छोड़कर जाने वाले एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

'शैतान' के चंगुल में गांववाले: विभाग की नाक के नीचे चल रहा गोरखधंधा, देखें Video

जांच करवाकर करेंगे कार्रवाई

महिला को छोड़कर जाने का मामला संज्ञान में आया है. इस तरह मरीज के साथ व्यवहार करना अनुचित और घोर लापरवाही की श्रेणी का मामला है. इस मामले की हम जांच कराएंगे, संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

- डॉ. एके तिवारी, सीएमएचओ, बैतूल

Last Updated : Sep 8, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details