बैतूल। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं. जिले के घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 2 दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते सतपुड़ा डैम सारनी के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं. सभी 14 गेटों को 10-10 फीट की ऊंचाई तक खोला गया है.
सतपुड़ा डैम से तवा नदी में 1 लाख क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. इससे तवा नदी उफान पर है. तवा नदी के उफान पर होने से घोड़ाडोंगरी-चोपना मार्ग बंद हो गया है. 1 सप्ताह से रोजाना सतपुड़ा डैम के गेट खोले जाने के चलते तवा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते जलाशय प्रबंधन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सुरक्षा में जुट गई है.