बैतूल। मुलताई ब्लॉक के ग्राम बानूर में शनिवार सुबह 7 बजे खेत से दूध लेकर आ रहा 12 साल का बालक नाले में आई बाढ़ में बह गया. बालक की खोजबीन में साईंखेड़ा थाना पुलिस जुटी हुई है.
बैतूल: उफनते नाले में बहा 12 साल का बच्चा, तलाश में जुटी पुलिस - बैतूल में बारिश
बैतूल जिले के ग्राम बानूर में एक 12 वर्षीय बालक नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया. पुलिस और ग्रामीण उसकी खोजबीन में लगे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पढ़िए पूरी खबर..
उफनते नाले में बहा 12 साल का बालक
बानूर निवासी बालक रोहित देशमुख सुबह अपने खेत गया था. खेत से दूध लेकर घर वापस आते वक्त रास्ते में पड़ने वाले नाले में तेज पानी बह रहा था. इस दौरान रोहित ने निकलने का प्रयास किया और नाले में बह रहे तेज पानी के बहाव में वो बह गया. उसके लापता होने के बाद से ही खोजबीन करने की जा रही है.
घटना स्थल पर पुलिस आमला, नायब तहसीलदार, आरआई पटवारी व एसडीआरएफ की टीम मौजूद है.