बड़वानी। चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मामला सेंधवा 7 किमी दूर चाटली गांव का बताया जा रहा है. यहां एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीठ पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पति ने डंडे से पीट- पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - चरित्र शंका
बड़वानी। चरित्र शंका में एक पति ने पत्नी की डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
barwani
एएसआई एसएल पाटीदार ने बतायाा कि बड़वानी के चाटली गांव में रहने वाले आरोपी राजाराम का अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर पहले उससे विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. चाटली गांव के कोलीपुरा रोड स्थित खेत पर आरोपी राजाराम ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
पुलिस को मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.