मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव खाली कराने के दौरान ग्रामीण की मौत, घर छोड़ने के बाद पड़ा दिल का दौरा - हार्ट अटैक

सरदार सरोवर बांध में जलभराव के चलते ग्रामीणों को डूब प्रभावित इलाकों से हटाया जा रहा है, इस दौरान एक ग्रामीण की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई

चक्काजाम कर प्रशासन का विरोध

By

Published : Aug 23, 2019, 4:37 AM IST

बड़वानी। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित क्षेत्र को खाली कराने के दौरान एक ग्रामीण की हार्ट अटैक से मौत हो गई. गुजरात सरकार के 139 मीटर तक भरने के फैसले के बाद मध्यप्रदेश में नर्मदा किनारे बसे गांव डूबने की कगार पर हैं. प्रशासन को ग्रामीण इलाकों के प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

गांव खाली कराने के दौरान ग्रामीण की मौत
जिले के जांगरव पंचायत के अवल्दा में घर खाली कराने पहुंचे अधिकारियों भारी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन द्वारा चिंन्हित 8 मकान खाली कराने की कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे लक्ष्मण हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.


घर खाली कराने के बाद लक्ष्मण अपने परिवार के साथ दूसरे घर पर पहुंचा, जहां उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और लोग मृतक का शव गांव के मुख्य मार्ग में रख प्रशासन का विरोध करने लगे. हंगामा बढ़ते देख मौके पर प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details