बड़वानी। विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन को उपहार में मिले लिफाफों भरे बैग पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना जिले के सेंधवा की बताई जा रही है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विवाह समारोह में लिफाफे से भरा बैग ले उड़े चोर, कैमरे में कैद हुई वारदात
बड़वानी जिले में शादी समारोह के दौरान दो अज्ञात चोर लिफाफों से भरा बैग उठाकर ले गए. घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सेंधवा के रघुवंश पब्लिक स्कूल परिसर में विवाह समारोह के दौरान मंच से दो अज्ञात बदमाशों ने लिफाफों से भरा बैग उड़ा दिया. चोरों की यह हरकत वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा बैग उठाकर भागने पर लोगों ने उन्हें पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.