मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडहर में तब्दील हो रहा उपस्वास्थ्य केन्द्र, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

बड़वानी जिले में लाखों रुपए की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंन्द्र स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं.

Sub-health center building turned into ruins before commencement
शुरू होने से पहले खंडहर में तब्दील हुए उपस्वास्थ्य केंद्र भवन

By

Published : Feb 21, 2020, 8:20 PM IST

बड़वानी। जिले में साल 2017-18 में 20 लाख रुपए की लागत से बनाए गए उप स्वास्थ्य केंद्र उपयोग से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आकांक्षी जिले में शुमार बड़वानी के पाटी में चार उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जो खुलने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गए. इस तरह पूरे जिले में 45 से ज्यादा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

खण्डहर में तब्दील हो रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र

जिले के कुल 45 नवीन भवन संचालन के अभाव में खंडहर में तब्दील होते नजर आ रहे हैं. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और समय पर लाभ मिले इसके लिए शासन ने लाखों रुपए की लागत से ग्रामीण अंचलों में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए थे, लेकिन डॉक्टर और कर्मचारियों के अभाव में बंद पड़े हैं. आसामाजिक तत्वों और बच्चों ने खेल-खेल में खिड़की, दरवाजे सहित अस्पताल के अंदर की सामग्री में तोड़फोड़ कर दी है.

ग्रामीणों का कहना है कि, समय रहते इन उप स्वास्थ्य केंद्रों का विधिवत संचालन शुरू होता, तो आसपास के हजारों लोगों को समय पर लाभ मिलता. पाटी विकासखंड में बमनाली, चैरवी, गुड़ी और लिम्बी में भवन बनने के बाद भी ग्रामीण सुविधाओं को तरस रहे हैं. बता दें कि, इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरीजों को झोली में डालकर अस्पताल तक ले जाना ग्रामीणों की मजबूरी बनी हुई है. शुरू होने से पहले ही खंडहर में तब्दील इन भवनों की मरम्मत के लिए 6 लाख रुपए का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details