मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने ही बाप को उतारा था मौत के घाट, पत्नी पर गलत नजर रखता था पिता - पाटी थानांतर्गत बोरखेड़ी ग्राम पंचायत

बड़वानी पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है, जिसमें एक बेटे ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया.

son-killed-his-own-father
बेटे ने ही पिता को उतारा मौत के घाट

By

Published : Mar 26, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 9:08 PM IST

बड़वानी।जिले के पाटी थानांतर्गत बोरखेड़ी ग्राम पंचायत के पटेल फालिया में 24 घंटे पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्या में आरोपी और कोई नहीं बल्की बेटा ही है जिसने अपने बाप की हत्या की है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे ने ही पिता को उतारा मौत के घाट

पाटी थाना प्रभारी के अनुसार बोरखेड़ी में रहने वाले दयाराम भायसिंग का शव खून से लथपथ घर के सामने मिला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की जिसमें पता चला कि ससुर की बुरी नजर बहु पर थी, जिसके चलते पहले विवाद भी हुआ था और महिला घर छोड़कर चली गई थी. वहीं जब महिला वापस लौटी तो ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की, जिससे नराज बेटे ने बाप पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कत्ल की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details