बड़वानी। जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 14 मामले सामने आने के बाद प्रशासन के साथ-साथ लोगों में भी दहशत का माहौल है. हालांकि जिला प्रशासन जिले भर में अपने स्तर से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर दिन रात एक किये हुए हैं. वहीं शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जिला मुख्यालय से लगे कसरावद गांव की सीमा को लोगों ने सील कर दिया है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. इसके साथ ही गांव में लोग इकट्ठा होकर न बैठे इसलिए मंदिर, चबूतरे तथा होटलों पर ऑयल से पुताई कर दी है.
सरपंच ने गांव की सीमाओं को किया सील, चबूतरों-चौहारों पर लगा दिया ऑयल
बड़वानी जिले में कोरोना वायरस के निपटने के लिए सरपंच ने अनोखा तरीका निकाला है. कसरावद पंचायत में चबूतरों पर लोग इकठ्ठा न हो इसके लिए ऑयल से ऐसी जगहों को पोत दिया गया है, जहां लोग इकठ्ठा होते थे.
सरपंच ने गांव की सीमाओं को किया सील
एक और पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. वहीं प्रदेश के कई जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव आंकड़े सामने आने पर अब पंचायत स्तर पर भी लोग जागरूक हो गए हैं. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ इकट्ठा ना हो लोग घरों में ही रहें इसके लिए कसरावद पंचायत में भीड़ इकट्ठा होने वाली जगह पर सरपंच के सानिध्य में युवाओं ने ऑयल पोत दिया है. ताकि लोग फुर्सत में इकट्ठा होकर बैठकर गपशप न कर सकें और घर पर ही रहें.