बड़वानी।कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी का ज्यादा असर गरीब व असहाय मजदूरों पर पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. अब वह पलायन कर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. ऐसे समय में इन क्षेत्रों में काम करने वाली सामाजिक संस्थाएं उन लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं, जो घर-घर जाकर राशन उपलब्ध करा रहीं हैं. ऐसे ही सामाजिक संस्था बड़वानी जिले के सेंधवा विकासखण्ड के वरला तहसील की है, जहां सुदूर पहाड़ी अंचलों में कुल 25 गांवों में 750 पैकेट राशन सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही फ्री में मास्क और साबुन भी बांटे गए, ताकि वह सुरक्षित रह सकें.
इससे पहले क्षेत्र में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक, समूह की महिलाओं, संस्था के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर ऐसे परिवारों का चयन किया गया, जिनके पास जमीन नहीं है. इसके अलावा विधवा महिलाएं और निशक्त परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाई जा रही है. राशन किट में इतनी मात्रा में सामग्री दी गई है कि 4-5 लोगों का परिवार डेढ़ माह तक चल जायेगा.