मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

sand mafia पर शिकंजा: पोकलेन, डंपर, JCB मशीनें जब्त - रेत

खनिज और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने रेत माफियों के खिलाफ की. कार्रवाई में पोकलेन मशीन सहित डंपर जब्त किए है.

police took action on sand mafia in barwani
रेत माफियों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 12, 2021, 10:50 PM IST

बड़वानी। प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर नर्मदा किनारे लम्बे समय से चल रही अवैध रेत खदानों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है. अवैध रेत उत्खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर खनिज और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अंजड़ थाना क्षेत्र सहित एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी गए. अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में पोकलेन मशीन सहित डंपर जब्त किए हैं. हालांकि रेत माफिया भागने में सफल हुए.


बड़ी संख्या में पोकलेन, डंपर और जेसीबी मशीनें जब्त

जिला प्रशासन ने रविवार की देर शाम को कि कार्रवाई के दौरान उटावद, पिपलूद, खेड़ी में अवैध खनन कर रही 3 पोकलेन, 1 जेसीबी, 4 डंपर और मौके पर खड़ी 3 बाईक जब्त की. यह कार्रवाई एसडीएम ने बड़वानी घनश्यान धनगर और प्रभारी जिला खनिज अधिकारी अंशु जावला के निर्देशन में की गई. प्रभारी जिला खनिज अधिकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान मौके से अवैध रेत माफिया फरार हो गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं.

कार्रवाई से बचने के लिए माफिया ने रोड पर फेंकी रेत


बड़ी मात्रा में होता रेत का अवैध खनना

नर्मदा किनारे स्थित बालू रेत खदानों से मशीनों के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी और दल के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. जिसमें पोकलेन, जेसीबी और डंपर जब्त किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details