धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले के निसरपुर ब्लॉक में नर्मदा तट पर बने मेघनाथ घाट पहुंचे. जहां से उन्होंने प्रदेश में 'विकास पर्व' की शुरुआत कर कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन के पूर्व मेघनाद घाट पर मंत्रोच्चार के साथ नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की और 551 मीटर लंबी चुनरी भेंट कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. सीएम ने कहा ''जिस तरह सदानीरा मां नर्मदा अपने किनारों को खुशहाल बनाती है, उसी तरह भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश की जनता खुशहाल हुई है, मध्यप्रदेश विकास के नये आयाम छू रहा.
नर्मदा में चलेगा क्रूज, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर:मुख्यमंत्री शिवराज 12:53 बजे निसरपुर ब्लॉक के मेघनाथ घाट पहुंचे और क्षेत्र के सरपंच और जनपद प्रतिनिधियों से चर्चा की. 1:20 बजे सभा स्थल पहुंचे जहां कन्या पूजन कर 2717 करोड़ की की कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया. इस मौके पर सीएम ने किसानों तथा आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि इससे 75 ग्रामों को पीने के पानी की सौगात मिलेगी. साथ ही 75 हजार हेक्टयर में सिंचाई होगी. सीएम ने मेघनाथ घाट पर विशाल घाट बनाने तथा यहां से क्रूज़ चलाने की बात कही. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. जाते-जाते प्राचीन तीर्थ कोटेश्वर के भी पुनर्वास पर भी सहमति जताई.