मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vikas Parv: नर्मदा तट से प्रदेश में विकास पर्व की शुरूआत, CM ने किया कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन - नर्मदा में चलेगा क्रूज

Vikas Parv Start in Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को धार जिले में नर्मदा तट से प्रदेश भर में विकास पर्व की शुरुआत कर दी है. 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश के सभी जिलों में विकास पर्व मनाया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया. इससे 75 ग्रामों में पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही 75 हजार हेक्टयर में सिंचाई होगी.

MP Vikas Parv
मध्य प्रदेश में विकास पर्व की शुरूआत

By

Published : Jul 16, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 9:06 PM IST

मध्य प्रदेश में विकास पर्व की शुरूआत

धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले के निसरपुर ब्लॉक में नर्मदा तट पर बने मेघनाथ घाट पहुंचे. जहां से उन्होंने प्रदेश में 'विकास पर्व' की शुरुआत कर कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया. भूमिपूजन के पूर्व मेघनाद घाट पर मंत्रोच्चार के साथ नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की और 551 मीटर लंबी चुनरी भेंट कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. सीएम ने कहा ''जिस तरह सदानीरा मां नर्मदा अपने किनारों को खुशहाल बनाती है, उसी तरह भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश की जनता खुशहाल हुई है, मध्यप्रदेश विकास के नये आयाम छू रहा.

नर्मदा में चलेगा क्रूज, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर:मुख्यमंत्री शिवराज 12:53 बजे निसरपुर ब्लॉक के मेघनाथ घाट पहुंचे और क्षेत्र के सरपंच और जनपद प्रतिनिधियों से चर्चा की. 1:20 बजे सभा स्थल पहुंचे जहां कन्या पूजन कर 2717 करोड़ की की कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया. इस मौके पर सीएम ने किसानों तथा आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि इससे 75 ग्रामों को पीने के पानी की सौगात मिलेगी. साथ ही 75 हजार हेक्टयर में सिंचाई होगी. सीएम ने मेघनाथ घाट पर विशाल घाट बनाने तथा यहां से क्रूज़ चलाने की बात कही. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. जाते-जाते प्राचीन तीर्थ कोटेश्वर के भी पुनर्वास पर भी सहमति जताई.

Also Read:

मध्यप्रदेश में विकास और जनकल्याण का महायज्ञ:मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में विकास और जनकल्याण का महायज्ञ चल रहा है. बहन-बेटियों तथा किसानों की जिंदगी बदलने के लिए हमने अनेक योजनाएं बनाई हैं. आज कुक्षी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर 'विकास पर्व' का शुभारंभ किया. हम विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्व की दिग्विजय सिंह सरकार और 15 महीने की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कांग्रेस किसानों को 16% ब्याज दर पर कर्ज देती थी, हमने इसे धीरे-धीरे घटाकर 0% कर दिया; अब किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलता है.

Last Updated : Jul 16, 2023, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details