मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 से अधिक गांवों के काटे गए बिजली कनेक्शन, ग्रामीणों ने विद्युत मण्डल का किया घेराव - आदिवासी बहुल गांवों

आदिवासी बहुल गांवों में विद्युत मण्डल द्वारा बिजली सप्लाई काट दी गई. करीब 300 ग्रामीणों के यहां बिजली विभाग ने कार्रवाई की. जिसे लेकर कई गांवों के लोगों ने विद्युत मण्डल को घेर लिया.

6 villages cut electricity connections
ग्रामीणों ने विद्युत मण्डल का किया घेराव

By

Published : Nov 27, 2019, 12:39 PM IST

बड़वानी। जिले के पाटी थानांतर्गत आदिवासी बहुल गांवों में विद्युत मण्डल द्वारा बिजली सप्लाई कट कर दी गई. करीब 300 ग्रामीणों के यहां विभाग द्वारा कार्रवाई की गई, जिसे लेकर कई गांवों के लोगों ने विद्युत मण्डल को घेर लिया और जब तक फिर से लाइन नहीं जोड़ी गई, तब तक ग्रामीण धरने पर बैठे रहे.

ग्रामीणों ने विद्युत मण्डल का किया घेराव

आदिवासी मुक्ति संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण बिजली दफ्तर के सामने शाम तक डटे रहे. जब तक कि उनके गांवों में काटी गई बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई. संगठन के हरसिंह जमरे का कहना है कि बकाया बिजली के बिल नहीं भरने से करीब 300 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया, साथ ही किसानों के खेत और कुएं पर लगे निजी कटआउट और स्टार्टर कर्मचारी निकालकर ले गए. पिछले 8 दिनों से क्षेत्र के 6 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई रोक दी गई है, जिससे घर और खेती के काम प्रभावित हो रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि जब मीटर ही नहीं लगाए गए, तो रीडिंग किस आधार पर की जा रही है. धरने के दौरान बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details