देवर ने की भाभी की हत्या, डायन होने का आरोप लगाकर उतारा मौत के घाट
बड़वानी जिले में अपनी भाभी पर डायन होने का आरोप लगाकर उसके देवर ने हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बड़वानी। कोतवाली थाना क्षेत्र में चार दिन पहले बोम्या गांव में एक महिला को डायन बताकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और इस हत्या का खुलासा किया.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां डायन होने का आरोप लगाकर देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि आरोपी विक्रम के बच्चे और परिवार हमेशा बीमार रहता था. उसे अपनी भाभी पर डायन होने का शक था. जिसके बाद उसने अपनी भाभी की फावड़े से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.