बड़वानी। जिले के सेंधवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने डोडा चूरा का अवैध परिवहन करते हुए राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 2 क्विंटल 5 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है.
नशीले पदार्थ का अवैध परिवहन करते राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार - एसडीओपी टीएस बघेल
बड़वानी में पुलिस ने डोडा चूरा का अवैध परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे 2 क्विंटल 5 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया है. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
SDOP टीएस बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की कार में डोडा चूरा का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कलालदा फाटा पर नाकेबंदी की. इस दौरान कार को रोकने की कोशिश की गई. घेराबंदी कर जब कार की तलाशी ली गई, तो 13 बोरों में डोडा चूरा पाया गया. पुलिस ने कार में मौजूद राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी डोडा चूरा को महाराष्ट्र ले जा रहे थे. जब्त माल की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है. कार का नम्बर प्लेट भी फर्जी निकला.