मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेंधवा में मिला दो मुंहा सांप, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

बड़वानी के सेंधवा में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप निकला. जिसकी लंबाई 36 इंच और वजन 2 किलो के लगभग बताई जा रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन अमले को दी, जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

Forest staff leave a two-faced snake
दो मुंहे सांप को वन अमले ने जंगल में छोड़ा

By

Published : Feb 2, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:21 PM IST

बड़वानी।जिले के सेंधवा में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप निकला. जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने वन अमले को दी. जिसके बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर सांप को कब्जे में लिया और शहर से दूर जंगलों में छोड़ दिया. जिले में ये ऐसा दूसरा मामला है, जब दो महीने में दूसरी बार दोमुंहा सांप निकला है. वहीं वन अधिकारियों ने बताया की ये सांप नमीयुक्त वातावरण में रहना पसंद करते हैं. वहीं इस सांप की लंबाई 36 इंच और वजन 2 किलो के करीब है.

सेंधवा में मिला दो मुंहा सांप

बता दें की जिले की सरस्वती कॉलोनी के नाले के पास सूनसान इलाके में कुछ युवाओं ने पक्षियों का शोर सुना, उन्होंने देखा कि वहां पक्षी एक सांप को चोंच मारने की कोशिश कर रहे है. जिसके बाद युवकों ने पक्षियों को भगाया और नाले की ओर जा रहे सांप को देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सांप पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

वन डिप्टी रेंजर किशोर कापुरे ने बताया की ये सांप रेतीली, पहाड़ी व नमीयुक्त जमीन पर रहता है और इस विषहीन सांप की सुस्त रफ्तार की वजह से इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है. इस सांप से ऑर्गन से दवाई बनती है और अंधविश्वास की वजह से लोग इसका मांस भी खाते हैं. इसकी मांग देश विदेश में बहुत है और इसलिए इसकी तस्करी भी बहुतायत में की जाती हैं.

Last Updated : Feb 2, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details