मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राजपुर में पांच दिन का टोटल लॉकडाउन - total lockdown rajnagar

बड़वानी जिले में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके चलते जिले के राजनगर में पांच दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Rajpur five days total lock down due to rising corona infection
राजपुर में पांच दिन का टोटल लॉक डाउन

By

Published : Jul 10, 2020, 7:27 PM IST

बड़वानी। लॉकडाउन खुलने के बाद से ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके चलते कुछ स्थानों पर टोटल लॉकडाउन लगाने की स्थिति निर्मित हो गई है. इसी कड़ी में राजपुर में प्रशासन ने पांच दिवसीय लाकडॉउन लगाया है.

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या 156 तक पहुंच गई है. वहीं सबसे ज्यादा जिले के सेंधवा और राजपुर में पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिले के राजपुर नगर में अब तक 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासनिक स्तर पर पर हड़कंप मचा हुआ है. मरीजों के बढ़ते आंकड़े को लेकर टोटल लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने स्थानीय नागरिकों के साथ आम सहमति बनाकर पांच दिन के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया है.

बता दें कि बड़वानी जिले में अब तक 156 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से सेंधवा में 70 और राजपुर में 36 मरीज मिले हैं. इसके बाद दोनों स्थानों पर प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन कर दिया है. वहीं इसका शक्ति से पालन भी कराया जा रहा है.

टोटल लॉक डउन के बाद अनलॉक में बड़वानी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर स्थिति भयावह होती नजर आ रही है. जिसके चलते प्रशासन जिले में कहीं लॉकडाउन करके, तो कहीं समय सीमा में बाजार बंद कर इसे रोकने का प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details