मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार मेले का आयोजन, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

बड़वानी के पानसेमल में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार से संबंधित जानकारियां दी गईं. यहां 177 युवाओं ने पंजीयन भी कराया.

employment fair organized training information given to youth in barwani
रोजगार मेले का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 11, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 1:53 PM IST

बड़वानी। जिले के जनपद पंचायत पानसेमल में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत आजीविका परियोजना के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें युवा और स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए, जिन्हें रोजगार से संबंधित जानकारियां दी गईं.

रोजगार मेले का हुआ आयोजन

रोजगार मेला के अंतर्गत 177 युवाओें ने अपना पंजीयन कराया. इन्हें देवास में सात दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए उपयोगी और अनिवार्य है. युवाओं से किए जाने वाले कार्यों की सूची और व्यक्तिगत जानकारियां ली गई.

पानसेमल में आयोजित रोजगार मेले में मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना अधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, विधायक चंद्रभागा किराड़े, जिला पंचायत सदस्य निर्मला श्याम बरडे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पानसेमल, अधिकारी, कर्मचारी और स्व सहायता समूह के सदस्य और बेरोजगार युवा शामिल हुए. इन सबको विधायक चंद्रभागा किराड़े ने संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों की जानकारी दी और नए रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया.

Last Updated : Dec 11, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details