बड़वानी। जिले के सेंधवा में देर रात 2 पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. जिससे सड़क पर खड़ी वाहनों के कांच टूट गए, इस दौरान समझाइश देने गए पुलिसकर्मी को पत्थर लगने से उसके सिर पर चोट आई. विवाद के दौरान आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग लगा दी, जो जलकर खाक हो गई. पुलिस फोर्स के मोर्चा संभालने के बाद मामला शांत हुआ, पूरी घटना सेंधवा शहर थाना क्षेत्र के जोगवाड़ा रोड की है.
- अंगूर का ट्रक पलटने से उपजा विवाद
जानकारी के अनुसार एक अंगूर से भरा ट्रक पलट गया, जिसे लेकर विवाद हो गया और देर रात आगजनी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया. सेंधवा शहर में जोगवाड़ा रोड़ पर 2 पक्ष आपस में भीड़ गए, और जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान एक कार के शीशे टूट गए. वहीं आक्रोशित एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक आग के हवाले कर दी. घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी को पत्थर लगने से चोट आई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर बल के पहुंचा, और दोनों पक्षों को खदेड़ा, जिसके बाद हालात सामान्य हुए. पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल भी घटना की जानकारी मिलते घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया.