बड़वानी। जिले के सेंधवा विकासखंड में शहर से महज 16 किलोमीटर की दूरी पर उमरियापानी के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले में तेंदुए के शिकार और पशु अंग तस्करी की आशंका जताई जा रही है.
जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला तेंदुए का शव, शिकार और पशु अंग तस्करी की आशंका
जिले के सेंधवा विकासखंड में शहर से महज 16 किलोमीटर की दूरी पर उमरियापानी के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन शव की दशा को देखकर शिकार करने और पशु अंग तस्करी की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल सोमवार देर शाम वन विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि उमरियापानी के जंगल की खाई में तेंदुए का शव पड़ा है. रात होने के कारण वन विभाग की टीम खाई में नहीं उतरी. वहीं सुबह होते ही सेंधवा डीएफओ सहित पूरे वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया.
घटनास्थल पर वन अमले को तेंदुए का शव मिला, जिसमें तेंदुए का मुंह, चारों पंजे और पूंछ कटी हुई मिली है. हालांकि वन विभाग के अधिकारी खुलकर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन शव की दशा को देखकर शिकार करने और पशु अंग तस्करी की आशंका जताई जा रही है.