बड़वानी। शहर से 10 किलोमीटर दूर एक निजी बस की डंपर से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में करीब 15 से 20 यात्री घायल हो गए. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
- बाल बाल बचे यात्री
बड़वानी। शहर से 10 किलोमीटर दूर एक निजी बस की डंपर से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में करीब 15 से 20 यात्री घायल हो गए. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
दरअसल खरगोन से अलीराजपुर जा रही जैन बस की ग्राम तलुन में डंपर से भिड़ंत हो गई, जिसमें कुछ यात्री घायल हो गए. गनीमत रही कि बस व डंपर की आमने सामने भिड़ंत नहीं हुई, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी. बस में सवार यात्रियों के अनुसार करीब 15 से 20 यात्री घायल हुए हैं. हालांकि इस हादसे में किसकी गलती है. यह अभी पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 और कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.