बड़वानी।किसानों के समर्थन में शनिवार को कांग्रेस ने चक्काजाम किया. इस दौरान कांग्रेस में भारी गुटबाजी देखने को मिली,कांग्रेस का एक गुट जहां तीन घंटे चक्काजाम पर अड़ा रहा.वहीं पूर्व गृह मंत्री सहित तीन विधायक अलग गुट में धरना देते नजर आए. आंदोलन के दौरान उभरी गुटबाजी से कांग्रेस के दो धड़ो में फिर से वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है.
- एक गुट के कार्यकर्ता हुए नाराज
सेंधवा से आए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखलाल परमार, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राठौर जहां अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर तीन घंटा चक्काजाम करने पर अड़े रहे. वहीं विधयकों का एक गुट पीसीसी के निर्देश पर सांकेतिक चक्काजाम की बात करता रहा. कार्यकर्ताओं से हुए गलत व्यवहार से एक गुट के कार्यकर्ता नाराज हो गए.
- दो गुटों में नजर आए कांग्रेस कार्यकर्ता
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन कार्यकर्ताओं के व्यवहार जुड़े सवाल से बचते नजर आए. जिला कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के दूसरे गुट ने धखंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई . किसानों के मुद्दे पर चक्काजाम करने आए कांग्रेसी एकजुट होने की बजाए अलग-थलग नजर आए. पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की मौजूदगी के बावजूद एक तरफ भाषणबाजी चलती रही, वहीं दूसरी तरफ पूर्व जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया. बाला बच्चन ने सफाई देते हुए इसे सांकेतिक चक्काजाम बताया तो चक्काजाम कर रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस के पत्र का हवाला देते हुए निर्देश का पालन बताया.