900 लोगों को करोड़ो का चूना लगाकर भागे बंटी, बबली गिरफ्तार - crime news
बड़वानी जिले में करोड़ों की ठगी करने वाले दंपत्ति को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. कुछ सालों में रूपए दोगुना करने का लालच देकर आरोपी ठगी करते थे.
बड़वानी। जिले में लोगों से रूपए लेकर डबल करने का झांसा देने वाले आरोपी दंपति को कोतवाली पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. दंपत्ति पॉलिसी का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. दंपत्ति श्री साईं एस्टर इंफ्रा लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और श्री साईं आईरिस इंफ्रा एएलएलपी कंपनी के डायरेक्टर और संस्थापक सुरेश लाल श्रीवास्तव और लक्ष्मी श्रीवास्तव लोगों को विश्वास में लेकर चार से पांच साल में राशी डेढ़ गुना से ज्यादा करने का लालच देते थे. करीब 900 लोगों से करोड़ों रूपए इन्होने इनवेस्ट कराए थे. आरोपियों ने पुणे में 2 हजार 525 एकड़ जमीन भी खरीद रखी थी. दोनों आरोपी तीन साल से फरार थे.