मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजगढ़ मामले को लेकर बीजेपी ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप

By

Published : Jan 24, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 10:05 PM IST

बड़वानी में बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने राजगढ़ मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कमलनाथ सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.

BJP demonstrated on Rajgarh case
राजगढ़ मामले को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बड़वानी ।जिला मुख्यालय पर बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफिया मुक्त अभियान के तहत पक्षपात करने का आरोप लगाया.

राजगढ़ मामले को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन
सांसद के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफिया हटाओ अभियान को लेकर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही सांसद ने कहा कि अतिक्रमण की मुहिम के नाम पर सरकार उनकी पार्टी के लोगों को निशाना बना रही है, छोटे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं, वहीं कांग्रेसियों को बख्शा जा रहा है.प्रदर्शन के दौरान खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र पटेल ने प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन पर गंभीर आरोप लगाए. वह राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा थप्पड़ मारने के विवाद पर कांग्रेस को अंग्रेजों की पार्टी बताया.
Last Updated : Jan 25, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details