मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में जीत के बाद जश्न, आतिशबाजी कर जाहिर की खुशी - पशुपालन व सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल

उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का जश्न बड़वानी जिले के दिग्गज नेताओं ने पटाखे फोड़ कर मनाया. इस अवसर भाजपा नेताओं ने इस जीत को भाजपा के विकास कार्यों को और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया.

BJP celebrating victory on by-elections
बीजेपी में जीत के बाद जश्न

By

Published : Nov 10, 2020, 11:44 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है. पूरे प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रुझानों में मिल रही बीजेपी को बढ़त के बाद बड़वानी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. प्रदेश के पशुपालन व सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल, लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मनाया.

बीजेपी में जीत के बाद जश्न

बड़वानी विधानसभा से विधायक और पशुपालन सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल को भारतीय जनता पार्टी ने धार जिले की बदनावर विधानसभा के उपचुनाव का प्रभारी बनाकर भेजा था. जहां से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मैदान में थे. इसके अलावा मंत्री ने राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के साथ 15 दिन बमोरी विधानसभा के उपचुनाव में भी प्रचार किया था. दोनों जगह उम्मीदवारों के भारी मतों से विजय होने की खुशी मंत्री जी के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस खत्म हो गई है, नाम मात्र की कांग्रेस दो लोगों पर टिकी है. कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के अलावा बाकी कोई नेता नहीं बचा है.

राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, पिछले 15 महीने की सरकार ने जनता के साथ झूठे वादे किए थे, छलावा किया था इसलिए कांग्रेस को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. भाजपा के साथ जनता का विश्वास जुड़ा है, जिसके चलते भाजपा को जीत मिली है. यह जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है.

लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि 15 माह पहले झूठे वचनपत्र के माध्यम से कांग्रेस सरकार में आई थी और एक भी वचन पूरे नहीं किए. कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. जनता ने भाजपा के विकास कार्यों को देखकर वोट दिए हैं. प्रदेश व देश में कांग्रेस मुक्त भारत अभियान चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details