मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में - Barwani mla

बड़वानी में सट्टा खाना चलाए जाने की खबर कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने रविवार को इस पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

Speculative in IPL matches
आईपीएल मैचों में सट्टा

By

Published : Apr 18, 2021, 8:14 PM IST

बड़वानी।क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के शुरु होते ही जिले में सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं, जिले में रोजाना लाखों रुपए का सट्टा आईपीएल मैचों के दौरान लगाया जा रहा है. बड़वानी के खण्डवा-बड़ौदा राजमार्ग के पास में ऐसे ही एक सट्टा खाना चलाए जाने की खबर कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने रविवार को इस पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लेपटॉप और नगद धनराशि जब्त की है. वहीं, पुलिस को मौके से 10 लाख रुपए का सट्टा हिसाब भी बरामद हुआ है.

कमलनाथ का शिवराज से सवाल- प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से कब तक होती रहेगी मौत?

  • निजी अस्पताल संचालक चलाता था सट्टा

पुलिस की इस कार्रवाई में एक निजी अस्पताल के संचालक का नाम सामने आया है. थाना प्रभारी राजेश यादव के मुताबिक, पुछताछ में गिरफ्तार आरोपी मनीष मेहता ने बताया कि बड़वानी निवासी आनंद हल्दीवाल मारु जो शहर के प्रसिद्ध निजी अस्पताल साईं जीवनधारा के संचालक हैं, वह आईपीएल सट्टा के संचालक है. दरअसल, पुलिस को इस मामले पर लंबे समय से शिकायत मिल रही थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कई बार छापा मारने की कोशिश की थी लेकिन आरोपी उस वक्त पुलिस की पकड़ से बचते रहे थे.

  • लाखों का लगता था आईपीएम मैचों पर सट्टा

पुलिस के मुताबिक, आरोपी आईपीएल के रोजाना होने वाले मैचों में लाखों का सट्टा लगाते थे, जिसके कारण इलाके के लोग अपने लाखों रुपए इसमें गवा भी चुके थे. वहीं, शनिवार रात भी पुलिस को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच का एक कार में तीन लोग सट्टा लगाते पकड़ा है, साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details