बालाघाट। वारासिवनी रोड पर गर्रा के पास ट्रक की चपेट में आने से वन्य प्राणी चीतल की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने चीतल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
ट्रक की टक्कर से वन्यजीव चीतल की मौत, वन विभाग जांच में जुटा - Truck collided
बालाघाट-वारासिवनी रोड पर गर्रा के पास ट्रक की चपेट में आने से वन्य प्राणी चीतल की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
ट्रक की टक्कर से वन्यजीव प्राणी चीतल की मौत
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जंगल से निकलकर चीतल रोड़ पर आ गया जहां पर कुछ कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. कुत्तों से बचने के लिये वह रोड़ पर भागने लगा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लगी. रेंजर यशपाल मेहरा ने बताया कि अज्ञात ट्रक से चीतल की मौत हो गई है. ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Mar 7, 2020, 3:30 PM IST