बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र के गटापायली में रेतघाट की झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गए. जिन्हें निजी वाहन से उपचार के लिए वारासिवनी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों के नाम डेलीराम कुंजाम और राजेश पंचेश्वर है. दो में से एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे चिकित्सक डॉ कमलेश झोड़े द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
lightning fall: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवक झुलसे
बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र के गटापायली में रेतघाट की झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रॉयल्टी कटाने के दौरान झोपड़ी में गिरी बिजली
घटना की जानकारी देते हुए गटापायली के रहने वाले रविंद्र खरोले ने बताया कि वह रेतघाट में काम करता है. दोपहर डोरली निवासी डेलीराम कुंजाम जो कि ड्राइवर है, रॉयल्टी कटाने के लिए रेतघाट की झोपड़ी में आया था. इसी दौरान झोपड़ी में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे डेलीराम कुंजाम और राजेश पंचेश्वर दोनों घायल हो गए. जिन्हें तत्काल निजी वाहन से उपचार के लिए वारासिवनी सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. जहां डेलीराम की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल राजेश पंचेश्वर का वारासिवनी सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल 2 लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसमें से एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है.