बालाघाट।बालाघाट-नैनपुर राज्य मार्ग पर रविवार को एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिसके कारण युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा शहर के समीप धापेवाड़ा से कुम्हारी के बीच मेन रोड पर हुआ है. हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवकों के शव पहचान में तक नहीं आ पा रहे थे. जिसके बाद कुम्हारी सरपंच ने तीनों युवकों की पहचान की है.
ट्रक की चपेट में आने से 3 बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत - Balaghat News
यह हादसा शहर के समीप धापेवाड़ा से कुम्हारी के बीच मेन रोड पर हुआ है. हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवकों के शव पहचान में तक नहीं आ पा रहे थे. जिसके बाद कुम्हारी सरपंच ने तीनों युवकों की पहचान की है.
Black Fungus: 22 लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी, समय रहते जान लें उपचार
- ऐसे हुआ हादसा
सरपंच ने बताया कि मृतक युवक अजय, भुरू, और मोटूृ तीनों ही बड़ी कुम्हारी के रहने वाले हैं. तीनों युवक एक बाइक से सवार होकर धापेवाड़ा से अपने गांव बड़ी कुम्हारी आ रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के साथ उनकी जोरदार भिडंत हो गई और दो पहिया वाहन ट्रक के नीचे फंस था. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामींणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया है.