बालाघाट। भरवेली थाना के मानेगांव में एक महिला को रौंदकर भाग रही इनोवा से पुलिस ने चार बैग और एक सूटकेस बरामद किए है, जिसमें 50 लाख के सोने चांदी के किमती जेवरात मिले हैं. घायल महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
कार से 50 लाख के जेवरात बरामद, महिला को रौंदकर भाग रहा था व्यापारी - भरवेली
बालाघाट में एक व्यापारी ने अपनी गाड़ी से एक महिला को रौंद दिया, जिसके बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे रोक लिया. व्यापारी की गाड़ी से पुलिस को 50 लोख के जेवर मिले हैं. वहीं महिला की मौत हो गई है.
व्यापारी की कार से मिले 50 लाख के जेवर
एक्सीडेंट के बाद वाहन सवार व्यापारी गाड़ी लेकर भाग रहा था लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे रोक लिया. पुलिस ने जब वाहन कि चेकिंग की तो उसमें से लगभग 50 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भरवेली पुलिस ने पुरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है. व्यापारी ने कुछ दस्तावेज पेश किए हैं. आयकर विभाग की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि जेवरात के दस्तावेज सही है कि गलत.