बालाघाट।शहर के व्यापारियों और आम लोगों मे उस वक्त हड़कंप का माहौल बन गया. जब पुलिस,राजस्व और नपा की टीम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने अपने दुकानों में बैठे व्यापारी और घरों के बाहर घूमने वाले लोगों के चालान काटे. ये कार्रवाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी की गई. इसके साथ ही ऐसा कर रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए उठक बैठक भी लगवाई गई. इसके अलावा कुछ फल विक्रेताओं और सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ भी एक ही स्थान पर दुकान लगाने के कारण चालानी कार्रवाई गई.
बालाघाट: प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे लोग, पुलिस ने काटा चालान
बिना मास्क दुकानों पर बैठे व्यापारियों और बाहर घूम रहे लोगों पर पुलिस, राजस्व और नगरपालिका की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने ऐसे लोगो पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा और उठक बैठक लगवाकर सुरक्षित रहने की समझाइश भी दी.
जिले के ग्रीन जोन में होने के कारण 4 मई से लॉकडाउन में कुछ आंशिक छूट दी गई हैं. इस छूट के चलते यहां बाजार और दुकानें खोले जाने की अनुमति भी दी गई है. जिसके तहत दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही, आने वाले ग्राहकों के हाथ धोने की व्यवस्था, दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों का रजिस्टर मेंटेन करने कहा गया था. ताकि उनकी जानकारी मिल सके और साथ ही बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान नहीं देने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन यहां निर्देश हवा हवाई साबित हो रहे हैं. जिसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिल रही थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज पुलिस,राजस्व और नगरपालिका विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
इस चालानी कार्रवाई में दो-दो सौ का चालान काटा गया.वही समझाइश दी गई कि अब अगर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो एफआईआर दर्ज की जाएंगी और दुकानें सील कर दी जाएगी. वहीं कुछ लोगों से उठक बैठक भी करवाई गई.