बालाघाट। गोंगलई स्थित कोविड सेंटर से सुरीली तस्वीरे निकलकर सामने आई हैं, यहां मरीज गाने के माध्यम से जो अपने घरों में हैं, संक्रमित नहीं हुए हैं, उन्हें घरों में रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. वहीं, सावधानी के साथ रहने की बात समझा रहे हैं.
कोविड सेंटर से सुकून भरी तस्वीरें! संगीत के जरिए दिया लोगों को संदेश - बालाघाट कोविड सेंटर
कोरोना संकट के बीच बालाघाट के कोविड सेंटर मरीजों ने संगीत के जरिए लोगों से घर में रहने की अपील की है.
10 दिन में रेड जोन से बाहर आया ये गांव, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत घोषित
कोविड सेंटर से सुकून भरी तस्वीरें
कोरोना संकट के बीच बालाघाट के कोविड सेंटर से सुकून भरी तस्वीरें सामने आई हैं. कोरोना से संक्रमित मरीज जहां गाना गाकर अपने हौसले बुलंद कर रहे हैं, तो वहीं गाने के माध्यम से ये सिखा रहे हैं कि हमे अपने घरों में सुरक्षित रहना है. वहीं भक्ति गीत में गाते हुए भी एक महिला की तस्वीर सामने आई है. कोविड सेंटर में भर्ती मरीजो ने यहां हो रहे इलाज और व्यवस्थाओं की तारीफ कर रहे हैं.