बालाघाट। रविवार को क्षेत्रीय विधायक और खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल वारासिवनी के बकोड़ी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बीते 28 जुलाई को ग्रामीण नरेश कन्हैयालाल राणा के मकान में हुई आगजनी की घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना में हुए नुकसान के बारे में जानकारी लेते हुए हर संभव सहायता दिलाने का आश्वसन दिया.
बकोड़ी गांव में आगजनी, पीड़ित परिवार से मिले विधायक प्रदीप जायसवाल
बालाघाट जिले में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना को लेकर विधायक और मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल रविवार को बकोड़ी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से चर्चा की.
विधायक जायसवाल ने पीड़ित परिवार को आठ हजार रुपए की तत्कालिक सहायता प्रदान की, ताकि वे जरूरत की सामग्री जुटा सकें. बता दें कि 28 जुलाई की रात जब परिवार सोया हुआ था, इस दौरान करीब 11 घर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद परिवार के लोगों ने तत्काल घटना के संबंध में फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
घटना में पीड़ित परिवार को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. विधायक जायसवाल ने तत्काल आर्थिक सहायता देने के साथ ही वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह से मोबाईल पर चर्चा की. साथ ही उन्हें इस आगजनी की घटना में हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर पीड़ित परिवार को जल्द ही उचित मुआवजा शासन से दिलवाने का आदेश दिया है.