सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मंत्री ने परिजनों से मिलकर जताई संवेदना
बीते दो जनवरी को हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी, मंगलवार को मंत्री ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.
प्रदीप जायसवाल पहुंचे कौथुरना गांव
बालाघाट। बीते 2 जनवरी को वारासिवनी के खरखड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोंगो की मौत के बाद मंगलवार को प्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे और नागोसे परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के दुखों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.