बालाघाट। पुलिस मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर थाना किरनापुर के अंतर्गत कण्डरा गांव के आलिटोला की पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को विस्फोटक सामान मिले हैं, जिनमें दो प्रेशर कुकर बम और दैनिक उपभोग की सामग्री को जब्त किया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्चिंग अभियान, विस्फोटक हुआ बरामद - explosive goods found
बालाघाट के आलिटोला की पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों के विस्फोटक सामना भी मिले हैं.
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने कण्डरा गांव स्थित कलकत्ता वन समिति अध्यक्ष के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी नक्सलियों ने दी थी. वहीं थाना लांजी के अंतर्गत कोसमदेही में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें एक नक्सली के घायल होने की पुष्टि भी पुलिस अधीक्षक ने की थी. इस पूरे अभियान में एमपी और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रही, जिसकी पुष्टि SDOP लांजी नितेश भार्गव ने की.
सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही है, इस दौरान नक्सल पर्चे सहित प्रेशर कुकर बम भी बरामद किया गया है.