बालाघाट।वारासिवनी की अयोध्या बस्ती स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए आए हुए पुलिसकर्मी व चिकित्सकों का रहवासियों ने जमकर विरोध किया. रहवासी पिछले कई दिनों से इस पोस्टमार्टम हाउस को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर अब तक प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लिहाजा रहवासियों ने पोस्टमार्टम नहीं होने दिया.
रहवासियों का कहना था कि हमने पोस्टमार्टम हाउस को यहां से हटाने की लिए पहले ही शासन प्रशासन को अवगत करा दिया है, मगर हम लोंगो की बातों को प्रशासन नहीं सुन रहा है.
बीते दिन गांव मांझापुर में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका पोस्टमार्टम शाम हो जाने के कारण नहीं हो पाया था और पुलिस ने शव को स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में रखा था. इस शव को लेकर आज पुलिस बल व चिकित्सक पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे, जहां उन्हें स्थानीय रहवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा.
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने रहवासियों को समझाया कि आप पोस्टमार्टम के लिए आए शव का विरोध नहीं कर सकते हैं. आप हमें अपना काम करने दो, आप अधिकारियों को इसे हटाने के लिए आवेदन दो और अधिकारी ही इसे हटाने के लिए कार्रवाई करेंगे. समझाइश के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
कुछ दिन पूर्व ही शव गृह के मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा था, जिसको लेकर रहवासियों ने जमकर हंगामा भी किया था. पोस्टमार्टम हाउस के मरम्मत का कार्य कर रहे मजदूरों को भी काम करने से रोक दिया था.