मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला तेंदुए के शावक का शव, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका

बालाघाट के कटंगटोला गांव में मंगलवार सुबह तेंदुए के शावक का शव रोड पर मिला. आशंका जताई जा रही है कि शावक की मौत वाहन के टक्कर मारने से हुई है. इस पर वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है.

वाहन की टक्कर से शावक की मौत

By

Published : Nov 12, 2019, 8:53 PM IST

बालाघाट। जिले के कटंगटोला गांव में मंगलवार को एक तेंदुए के शावक का शव रोड पर मिला. आशंका व्यक्त की जा रही सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने शावक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वाहन की टक्कर से शावक की मौत

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह शावक अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने तेंदुए के शावक का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से जहां स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है. इस तरह शावक की मौत हो जाना स्थानीय वन अमले की सक्रियता पर सवाल खड़े करता है.

वन अधिकारियों की माने तो भरवेली मायल से वन क्षेत्र के लगे होने की वजह से यहां वन्य प्राणियों की आवाजाही बनी रहती है. फिलहाल वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर टक्कर मार कर फरार हुए अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details