बालाघाट (एजेंसी, पीटीआई)।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी हार के संभावित डर से केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में थे. कल ही वहां पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की फोर्स भी थी. ईडी, सीबीआई और आईटी छापों के माध्यम से वे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आतंकित करना चाहते हैं ताकि वे अपने घरों में बैठ जाएं. लेकिन बीजेपी की ये गलतफहमी है. कांग्रेस ऐसे किसी छापे से डरने वाली नहीं है. Kharge Rally Balaghat MP
ऐसे नहीं जीत पाएगी बीजेपी :खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी सोच रहे हैं कि इन छापों से कांग्रेस कार्यकर्ता घर बैठ जायेंगे और हतोत्साहित हो जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत हासिल करने जा रही है. मोदी सरकार विभिन्न छापों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करना चाहती है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर (आईटी) को हथियार बनाकर बीजेपी जीत के मंसूबे पाल रही है, जो कभी पूरे नहीं होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने एक बार मनरेगा योजना की कड़ी आलोचना की थी. Kharge Rally Balaghat MP