मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kharge Rally Balaghat : CBI, IT व ED छापे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरेगा, MP-CG में हमारी सरकर बनेगी - कंप्यूटर व मोबाइल कांग्रेस की देन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उतर गए हैं. नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के कटंगी कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के छापे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरा सकते. कांग्रेस मध्यप्रदेश सहित पांचों राज्यों में दमदार तरीके से जीत हासिल करेगी. Kharge Rally Balaghat MP

Kharge Rally Balaghat
ED छापे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरेगा

By PTI

Published : Nov 4, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 3:45 PM IST

बालाघाट (एजेंसी, पीटीआई)।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी हार के संभावित डर से केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में थे. कल ही वहां पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की फोर्स भी थी. ईडी, सीबीआई और आईटी छापों के माध्यम से वे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आतंकित करना चाहते हैं ताकि वे अपने घरों में बैठ जाएं. लेकिन बीजेपी की ये गलतफहमी है. कांग्रेस ऐसे किसी छापे से डरने वाली नहीं है. Kharge Rally Balaghat MP

ऐसे नहीं जीत पाएगी बीजेपी :खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी सोच रहे हैं कि इन छापों से कांग्रेस कार्यकर्ता घर बैठ जायेंगे और हतोत्साहित हो जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत हासिल करने जा रही है. मोदी सरकार विभिन्न छापों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करना चाहती है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर (आईटी) को हथियार बनाकर बीजेपी जीत के मंसूबे पाल रही है, जो कभी पूरे नहीं होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने एक बार मनरेगा योजना की कड़ी आलोचना की थी. Kharge Rally Balaghat MP

ये खबरें भी पढ़ें...

कंप्यूटर व मोबाइल कांग्रेस की देन :खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी हरित क्रांति लेकर आई, जिसने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि उत्पादकता को बढ़ाया. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार उस दृष्टिकोण के कारण लाखों लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग जिस मोबाइल फोन और कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, वह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरदर्शिता के कारण संभव हुआ. खड़गे ने देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को भी याद किया और इस मुद्दे पर कांग्रेस पर सवाल उठाने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की. Kharge Rally Balaghat MP

Last Updated : Nov 4, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details