मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क, कलेक्‍टर ने ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक - यातायात व्यवस्था

बालाघाट में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्‍टर दीपक आर्य ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक ली. जिसमें जिला पंचायत की CEO और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे.

collector-organized-transport-association-meeting
कलेक्‍टर ने की ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बैठक का आयोजन

By

Published : Mar 4, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 3:37 PM IST

बालाघाट। कलेक्टर दीपक आर्य ने कलेक्टोरेट में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक ली. बैठक में जिला पंचायत की CEO रजनी सिंह और एसपी अभिषेक तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक का मकसद दुर्घटनाओं पर काबू करना और बिगड़ती यातायात व्यवस्था को ठीक करना था.

कलेक्‍टर ने की ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बैठक का आयोजन

इस बैठक में कलेक्‍टर दीपक आर्य ने ट्रांसपोर्टर्स को निर्देशित किया कि शहर में संचालित बस, ट्रक और अन्‍य मालवाहकों को सुचारू रूप से व्‍यवस्थित रखा जाए और साथ ही कोई भी वाहन सड़क किनारे, रास्‍ते और मोड़ पर खड़ा ना करें. सभी बस, ट्रक और छोटे बडे़ मालवाहक वाहनों के पीछे रिफ्लेक्‍टर लगाना अनिवार्य है.

इसके साथ ही कलेक्‍टर दीपक आर्य ने निर्देश दिया कि सभी बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर और अन्‍य अपने वाहनों के ड्रायवरों को बताएं कि शहर के अंदर गाड़ी धीमी गति से चलाएं, ताकि दुर्घटना नहीं हो. इसके साथ ही कलेक्‍टर ने बस संचालकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो दंडात्‍मक कार्रवाई की जाएगी. शहर में रोड किनारे लगी सफेद पट्टी के अंदर ही वाहन रखा जाए, जहां पर भी रोड किनारे सफेद पट्टी के अंदर वाहन नहीं पाए गए, तो वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि एक्‍सीडेंट लगातार बढ़ रहे हैं और कमर्शियल लॉस से लाइफ लॉस अधिक महत्‍व रखता है. दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखना जरूरी है. उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के कौन-कौन से मार्ग वन-वे किए जा सकते है, उन्‍हें चिन्हित करें.

Last Updated : Mar 4, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details