मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला बर्तन व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका - बालाघाट क्राइम न्यूज

जिले के नक्सल प्रभावित किरनापुर में उस समय सनसनी फैल गयी, जब छह दिनों से लापता बर्तन व्यवसायी का शव जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है

businessman dead body found hanging on tree in balaghat

By

Published : Aug 12, 2019, 7:43 AM IST

बालाघाट। जंगल में बर्तन व्यवसायी का पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामला किरनापुर थाना क्षेत्र का है, जहां किरनापुर निवासी एक बर्तन व्यवसायी का शव किन्ही के जंगल में पेड़ पर लटका मिला है. पुलिस छह दिन से गुमशुदगी के मामले में व्यवसायी की तलाश कर रही थी.

पेड़ पर लटका मिला बर्तन व्यवसायी का शव

व्यापारी छत्तीसगढ के राजनांदगांव में बर्तन का कारोबार करता था. वह पांच अगस्त को राजनांदगांव से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने किरनापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस को व्यवसायी का मोबाइल लोकेशन घटना स्थल पर मिल रहा था, लेकिन वह उसे जंगल होने की वजह से ढ़ूढ नहीं पा रही थी. इसी बीच एक चरवाहे ने पुलिस को सूचना दी कि किन्ही के जंगल में एक पेड़ पर एक शव लटका हुआ है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारी का शव लटका मिला. हालांकि किरनारपुर थाना प्रभारी अजय सोनी ने हत्या के मामले से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह मामला आत्महत्या का मालूम पड़ता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details