बालाघाट| ब्राडगेज संघर्ष समिति ने बालाघाट में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम खून से पत्र लिखकर प्रदर्शन किया है. पिछले एक माह से बालाघाट से इतवारी-सीधी ट्रेन रेल विभाग ने बंद कर दी है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके साथ ही कटंगी से तिरोड़ी रेल लाईन, सरेखा, भटेरा रेल्वे क्रांसिंग के उपर रेल्वे ओवर ब्रिज बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर भी प्रदर्शन किया गया है.
ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को खून से लिखा पत्र - balaghat news
ब्राडगेज संघर्ष समिति ने बालाघाट में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम खून से पत्र लिखकर प्रदर्शन किया है.
बालाघाट रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम में पूर्व बीजेपी सांसद बोधसिंह भगत ने बालाघाट से इतवारी तक सीधी ट्रेन का शुभारंभ किया गया था. बालाघाट जिले वासियों और ब्रॉडगेज संघर्ष समिति की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए सीधी ट्रेन लगभग पांच माह पहले शुरु हुई थी, लेकिन 14 जुलाई से ये ट्रेन बंद कर दी गई है. रेल विभाग का कहना है कि राजस्व विभाग की कमी के चलते और तकनीकी खामियों के चलते ये ट्रेन हमेशा के लिए बंद की जा सकती है.
ब्रॉडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बेस का कहना है कि रेल विभाग का ये निर्णय पूरी तरह से अनुचित है कि इस ट्रेन को पहले एक माह के लिए बंद किया जा रहा है, फिर धीरे-धीरे षड्यंत्र पूर्वक इस ट्रेन को पूरी तरह से बंद करने का भी आदेशा हो सकता है.