बालाघाट। सरकारी प्रयासों से कोटा में पढ़ रहे 56 छात्रों को वापस लाया गया है, जिसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें सैनिटाइज किया गया. डॉक्टरों ने सभी बच्चों को 14 दिन क्वारेंटीन में रहने की सलाह दी है. अपने घर पहुंचने पर सभी छात्र काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. वापस आए छात्रों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे न केवल मानसिक रूप से परेशान थे, बल्कि उनकी पढ़ाई भी नहीं हो रही थी. ऐसी परिस्थिति में राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षित घर वापसी कराई है, इसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें कोरोना वायरस से बचाव की पूरी जानकारी दी गई है, ताकि संक्रमण का खतरा पैदा न हो.
कोटा से वापस लाए गए 56 छात्र, जांच के बाद डाक्टरों ने दी होम क्वारेंटीन की सलाह - balaghat news
कोटा में पढ़ रहे 56 छात्रों को बालाघाट वापस लाया गया. जिसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें सैनिटाइज किया गया.
कोटा से वापस लाए गए 56 छात्र
लॉकडाउन के चलते कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों छात्र कोटा में ही फंस गए थे. जिसके चलते वे वापस आने की लगातार मांग कर रहे थे. जिस पर सरकार ने सभी छात्रों को वापस लाने का निर्णय किया और विशेष बस से उन्हें वापस लाया गया.
Last Updated : Apr 24, 2020, 3:30 PM IST