मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक में लिफ्ट देकर महिला की ले ली जान, आप भी रहें सावधान - Accused arrested

अशोकनगर में एक 22 साल के युवक ने गांव उमरिया की 40 साल की महिला को पहले बाइक पर लिफ्ट दी और फिर पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

महिला को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 17, 2019, 11:58 AM IST

अशोकनगर। जिले के साडोरा थाना क्षेत्र के उमरिया डांग गांव में एक युवक ने 40 साल की महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मृतक के बेटे ने थाने में दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद कर लिया है.

महिला को उतारा मौत के घाट

मृतक रतन बाई अपने पति के साथ शादी समारोह में शामिल होने बनियाई गांव गई थी. जहां से शाम के समय जब वह अपने गांव उमरिया आ रही थी, तभी रास्ते से गुजर रहे कल्ला कुशवाहा नाम के युवक ने अपनी बाइक पर महिला को लिफ्ट देकर बैठा लिया. जिसके बाद युवक महिला को गांव के रास्ते पर ना ले जाते हुए पास बनी पहाड़ी पर ले गया. जहां उसने महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर महिला का सामान बरामद हुआ है.

एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर आरोपी कल्ला के खिलाफ साडोरा थाने में केस दर्ज किया जा चुका है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details