मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई वार्डों में जलसकंट से परेशान लोग, CMO ने पकड़ाया आश्वासन का झुनझुना

अशोकनगर के अधिकतर वार्डों में लगातार पानी की समस्या देखने को मिल रही है. जिसके चलते वार्डों के पार्षदों ने नगर पालिका सीएमओ से मिलकर जलसंकट की समस्या बताई है.

कई वार्डों में जलसकंट से परेशान लोग

By

Published : Apr 24, 2019, 3:27 PM IST

अशोकनगर। शहर के वार्डों में लगातार पानी की समस्या देखने को मिल रही है. नगर पालिका के आने वाले नलों में पानी का प्रेशर भी कम आ रहा और नियमित समय से भी पानी नहीं आ रहा है. वार्डों के पार्षदों ने नगर पालिका सीएमओ से मिलकर जलसंकट की समस्या बताई है.

कई वार्डों में जलसकंट से परेशान लोग

शहर में कुल 22 वार्ड हैं, जिनमें से अधिकतर वार्डों में पानी की समस्या है. कहीं नलों में प्रेशर कम है, तो कहीं पाइपलाइन लीकेज के कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के लोग लगातार पार्षदों से इस मामले की शिकायत कर रहे हैं. जिसके बाद आज सभी वार्डों के पार्षद नगर पालिका पहुंचे. नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि दो-तीन दिनों में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.

नगर पालिका सीएमओ के मुताबिक कुछ वार्डों में नई पाइप लाइन बिछाई गई है, जिनमें लीकेज की प्रॉब्लम आ रही है. इसके लिए नगर पालिका के इंजीनियर और नल-जल शाखा को सभी कर्मचारियों को उस समय वार्डों में पहुंचेंगे, जब पानी आने का समय होगा, ताकि वार्ड के प्रत्येक घर में आ रहे पानी सप्लाई के कनेक्शन का जायजा लिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details