मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की टीम ने खाद विक्रेता के गोदाम को किया सील, कालाबाजारी करने का आरोप - administration team

अशोकनगर में प्रशासन की बगैर अनुमति से थोक विक्रेता को यूरिया का वितरण करना संचालक को महंगा पड़ गया. जिसके बाद राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने गोदाम पहुंचकर उसे सील कर दिया.

Manure seller's warehouse sealed
खाद विक्रेता का गोदाम हुआ सील

By

Published : Dec 11, 2019, 11:46 PM IST

अशोकनगर। जिले में प्रशासन की टीम जब गुना रोड स्थित गोदाम पर यूरिया के स्टॉक की जानकारी लेने के लिए पहुंची. तभी वहां ऑटो से 15 बोरी यूरिया ले जाता हुआ किसान दिखाई दिया. जब अधिकारियों ने यूरिया बेचने की वजह संचालक से पूछी तो उसने पर्चियां दिखा दी. जबकि वह पर्चियां किसान को 9 दिसंबर को वितरित की गई थी. जबकि थोक दुकान यूरिया वितरण के लिए अधिकृत नहीं थी. जिसके चलते होलसेल गोदाम से यूरिया का वितरण करना और पुरानी पर्ची दिखाने के मामले में नायब तहसीलदार ने माल जब्त कर गोदाम को सील कर दिया. साथ ही स्टॉक संबंधी दस्तावेज भी जब्त कर लिए.

खाद विक्रेता का गोदाम हुआ सील


बता दें कि अब तक जिलेभर में 13 हजार 420 टन यूरिया आ चुका है. जबकि दिसंबर माह के अंत में 13 हजार टन यूरिया का लक्ष्य बनाया था. जिसमें से 13 हजार107 टन यूरिया बट चुका है. जबकि 313 टन यूरिया निजी दुकानदारों के पास रखा हुआ है. जो अब प्रशासन की देखरेख में वितरण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details