मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर जिला अस्पताल का जल्द निरीक्षण करेगी कायाकल्प की टीम, तैयारी में जुटा प्रबंधन - कायाकल्प

जिला अस्पताल में जल्द ही कायाकल्प टीम निरीक्षण करने वाली है. इसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटा अस्पताल प्रबंधन

By

Published : Nov 22, 2019, 3:57 PM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल में जल्द ही कायाकल्प टीम का निरीक्षण होने वाला है. इस वजह से जिला अस्पताल में साफ-सफाई अभियान जोरों पर है. प्रबंधन के सभी अधिकारी, कर्मचारी अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. क्योंकि कुछ ही दिन में कायाकल्प की टीम अस्पताल का निरीक्षण करेगी. पिछले साल जिला अस्पताल को टीम ने 38 नंबर दिए थे.

व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटा अस्पताल प्रबंधन

सिविल सर्जन हिमांशु शर्मा ने बताया कि अस्पताल के वार्डों में कई तरह के बदलाव करने की जरूरत है. प्रबंधन आईसीयू वार्ड का विस्तार करेगा, क्योंकि मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. अस्पताल में जगह कम होने के कारण पुराने वार्ड में कबाड़ भरा रखा है. उन्हें खाली कर कबाड़ को नीलाम किया जाएगा. ताकि उस पैसे का सदुपयोग अस्पताल में किया जा सके.
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं है, इसलिए लगभग एक महीने के अंदर ये सभी व्यवस्थाएं जिला अस्पताल में लागू होगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन भी मांगा गया है. जिला अस्पताल में मरीज परेशान ना हो, इसके लिए सभी वार्डों के बाहर कुर्सियों की व्यवस्था की गई है ताकि मरीज आसानी से उन पर बैठकर अपने नंबर आने तक का इंतजार कर सकें.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल में 16 स्ट्रेचर कंडम हालत में पड़े हुए थे, जिन्हे सही करवा लिया गया है. इसके अलावा जिला अस्पताल में खिड़कियों पर पर्दे एवं सभी वार्डों में स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई गई है. ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details