अशोकनगर/बुरहानपुर। गर्मी के मौसम में भीषण जलसंकट के चलते जिले भर में पानी की बूंद-बूंद के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. जहां एक ओर अशोकनगर में गुस्साए लोगों ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया, तो वहीं बुरहानपुर में भी क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा.
प्रदेश में गहराया जलसंकट, गुस्साए लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन अशोकनगर में बुरे हैं हालात
⦁ अशोकनगर की त्रिलोकपुरी कॉलोनी में पानी की समस्या गंभीर है.
⦁ रहवासियों ने गुना बाईपास रोड पर बर्तन रखकर चक्काजाम कर दिया.
⦁ लगभग 1 घंटे चले चक्काजाम के बाद नगर पालिका सीएमओ सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे.
⦁ अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर लोगों ने किया चक्काजाम खत्म.
प्रशासन ने संज्ञान में लिया मामला
⦁ प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी.
⦁ चक्काजाम वाले स्थान पर तहसीलदार इसरार खान और नगर पालिका सीएमओ शमशाद पठान पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर निराकरण करने की बात कही.
तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से रहवासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया और वार्ड में दो टैंकरों से पानी सप्लाई कराने की बात कही.
बुरहानपुर में भी पानी की किल्लत के कारण फूटा लोगों का गुस्सा
वहीं बुरहानपुर के न्यामतपुरा वार्ड में 15 दिनों से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से नाराज क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार हंगामा कर दिया. इस दौरान क्षेत्रवासी मुश्ताक अली चिलचिलाती धूप में शर्ट उतारकर सड़क पर लेट गया और बोरिंग कराने की मांग पर अड़ा रहा. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रवासियों का गुस्सा शांत कराया और अधिकारियों से बातचीत कर बोरिंग करवाने की बात कही है.
स्थानीय निवासी मुश्ताक अली ने बताया कि न्यामतपुरा वार्ड में 15 दिनों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. पीने के पानी से लेकर नहाने तक के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते वह सड़क पर लेटकर अपना विरोध जता रहे हैं. बता दें कि महिलाएं सुबह से शाम और रात तक पानी के इंतजार में रहती हैं. महापौर अनिल भोसले यहां से महज कुछ ही दूरी पर रहते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण जलसंकट बना हुआ है.