मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटे में पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार

अशोनगर जिले के ईसागढ़ थाना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर युवक की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक लड़की को परेशान करता था. जिसके चलते उसने युवक की हत्या कर दी.

ashoknagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 4, 2020, 11:04 PM IST

अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के पाठखेड़ा और नीमखेड़ा के बीच मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक, आरोपी की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. कई बार समझाने के बाद भी जब वो नहीं माना तो लड़की के पिता ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

एक और दो जनवरी की दरमियानी रात नीमखेड़ा गांव के मुनेश ढीमर नाम के युवक का शव मिलने की जानकारी पुलिस को लगी थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की गर्दन पर चोट के निशान देखकर हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरु की.

एसपी सुनील शिवहरे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल साइबर सेल से प्राप्त कर उसी आधार पर आरोपी जहार सिंह आदिवासी को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक सुनील उसकी लड़की को परेशान करता था. कई बार उसे समझाया लेकिन वो नहीं माना. इसी बात से तंग आकर कुल्हाड़ी से सुनील के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details